National

इधर कुंआ उधर खाई, क्या करेंगे मोदी और मोटा भाई ? समर्थन के बदले लोकसभा अध्यक्ष, 5-6 मंत्रालय ! क्या चंद्रबाबू की मांग के आगे टिकेगा NDA ?

TDP demand in NDA alliance. लोकसभा चुनाव 2024 की पिक्चर क्लियर हो चुकी है. एनडीए बहुमत हासिल कर चुकी है. हालांकि बीजेपी अपने बल बूते पर सरकार बनाने में नाकाम रही है. एनडीए में दो पार्टियां ऐसी हैं जो इस बार किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है. जिसमें नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड (JDU) और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगू देशम पार्टी (TDP) शामिल है. इस बीच इंडिया भी दोनों को किसी तरह अपने पाले में लेना चाह रहा है. लेकिन फिलहाल दोनों पार्टियां एनडीए के ही साथ हैं. इस बीच खबर आ रही है कि समर्थन के बदले चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के सामने बड़ी मांग (TDP demand in NDA alliance) रख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीडीपी से समर्थन के बदले में बीजेपी को बड़ा बलिदान करना पड़ सकता है. क्योंकि टीडीपी (TDP) ने समर्थन के एवज में बीजेपी से 5-6 मंत्रालय की मांग कर सकती है. इतना ही नहीं पार्टी लोकसभा अध्यक्ष पद की भी मांग रख सकती है.

इसे भी पढ़ें : Narendra Modi Resigned: राष्ट्रपति मुर्मू को नरेंद्र मोदी ने दिया इस्तीफा, जानिए नई सरकार का कब होगा शपथ ग्रहण समारोह…

चंद्रबाबू कर सकते हैं इन मंत्रालयों की डिमांड

जानकारी के मुताबिक टीडीप समेत सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और राज्य वित्त मंत्रालय मांग सकती है. सूत्रों से पता चला है कि टीडीपी और बीजेपी के बीच इसके लिए बातचीत भी शुरू हो गई है. बता दें कि BJP 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा 272 है. इसके लिए भाजपा को घटक दलों के साथ तालमेल बैठाकर चलना होगा. खासकर जेडीयू और टीडीपी के साथ.

अन्य दलों की मांग

जानकारी के अनुसार, एनडीए के सहयोगियों ने सरकार गठन से पहले ही बीजेपी पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने समर्थन देने के बदले में 3 कैबिनेट मंत्रियों की मांग की है. इसके अलावा शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी 1 कैबिनेट और 2 MOS चाहते हैं. इसके अलावा चिराग पासवान 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर सकते हैं. जीतन राम मांझी भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं. इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू 5 से लेकर 6 या फिर इससे ज्यादा भी मंत्रालय मांग सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : फंस गए MODI ! Nitish Kumar, नायडू, मांझी और चिराग बिगाड़ेंगे BJP का खेल, INDIA की बनेगी सरकार ?

किसके पास कितनी सीट

चंद्रबाबू नायडू -16 सीट
नीतीश कुमार-12 सीट
चिराग पासवान-5
जीतन राम मांझी-2
शिंदे गुट-7

इधर कुंआ उधर खाई

अब इन स्थितियों को देखें तो ऐसा लगता है कि भाजपा के लिए एक तरफ कुंआ हैं तो दूसरी तरफ खाई. अगर भाजपा की ओर से इन मांगों पर सहमति नहीं बनती है तो मोदी सरकार कुर्सी की ताजपोशी से पहले ही डगमगा सकती है. वहीं अगर मांगें मान ली तो स्वाभाविक है कि भाजपा को बड़ा त्याग भी करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर समझौते की स्थिति तो है. अब देखना होगा कि एनडीए बैठक में क्या नतीजा निकलकर आता है.

Show More

Related Articles

Back to top button