Chhattisgarh
CG WEATHER UPDATE : फिर बदला मौसम, चल सकती है आंधी, बारिश की संभावना
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-47.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई जिलो में आज बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में बीते 4-5 दिनों से बारिश हो रही है. प्रदेश के कई स्थानों पर बादल भी छाए हुए हैं. आज भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-47-1024x576.jpg)
अप्रैल महीने में 20 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 20 साल में अप्रैल का महीना सबसे ठंडा रहा है. गुरुवार को रायपुर का तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से 15 डिग्री कम रहा.
बता दें कि प्रदेश में बीते 4-5 दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है. कई जगहों पर बारिश हो रही है. शाम होते ही आंधी-बारीश का सिलसिला शुरू हो जाता है. गुरुवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. तो कहीं पर ओले गिरे.