Chhattisgarh

बीजेपी की बल्ले-बल्ले : CG की 11 लोकसभा में से 10 में खिला कमल, ज्योत्सना महंत ने रखी कांग्रेस की लाज, जानिए किसने कितने वोटों से दर्ज की जीत

CG LOKSABHA FINAL RESULT. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है. यहां भाजपा ने पिछले बार के मुकाबले अपने खाते में एक सीट और बढ़ा ली है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट गवां दी है. बीजेपी ने यहां 10 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा है. प्रदेश में सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा में हुई है. जहां भाजपा प्रत्याशी और दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतो से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5,75,285 वोटों से पछाड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें : PM Modi Reaction After Result : पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, सरकार बनाने को लेकर दे दिया ये संकेत

CG LOKSABHA FINAL RESULT. इसके बाद दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 4,38,226 वाेटों से जीत दर्ज की है. इधर कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर प्रदेश में पार्टी की लाज रख ली है. यहां ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडेय को 40 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. इसके अलावा राजनांदगांव, जो कि प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीट रही है. क्योंकि यहां से खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे थे, यहां बीजेपी के संतोष पांडेय ने पूर्व सीएम को करीब 44 हजार वोटों से पछाड़ा है.

इसे भी पढ़ें : INDI Alliance Meeting : सरकार बनाना है या विपक्ष में बैठना है… इंडिया ने बुलाई बैठक, सहयोगी दलों के साथ होगी चर्चा

लोकसभावार आंकड़े-

रायपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से जीते.

दुर्ग लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 4 लाख 38 हजार 226 वोटों से जीते

रायगढ़ लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 2 लाख 40 हजार 391 वोट से जीते

महासमुंद लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 1 लाख 45 हजार 456 वोटों से जीतीं

बिलासपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

सरगुजा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज 64 हजार 822 वोटों से जीते

जांजगीर चांपा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 60 हजार वोटों से जीतीं

बस्तर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप 55 हजार 245 वोटों से जीते

राजनांदगांव लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 44 हजार वोटों से जीते

कोरबा लोकसभा – कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 40 हजार से ज्यादा वोट से जीतीं

कांकेर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 1 हजार 974 वोटों से जीते.

Show More

Related Articles

Back to top button