CG BREAKING: नक्सलियों ने की IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, कई हुए घायल
सुकमा. जिले में नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही कई जवानों के घायल होने की जानकारी है. जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इलाके में पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें- काम कराना है तो घूस लगेगी ? SDM समेत 4 लोग 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए रिश्वतखोरी का पूरा खेल…
बता दें कि सिलगेर इलाके में नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट में घायल 2 जवान शहीद हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. ट्रक को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट की थी. फिलहाल जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी आकाश राव ने बताया कि झगरगुंड़ा इलाके के कैंप सिलगे और तेकरगुडम के बीच तिमापुर के नजदीक रविवार दोपहर सुरक्षा कार्य में लगी गाड़ियों ने को नक्सलियों ने निशाना बनाया. आईईडी ब्लास्ट किया गया है. इस दौरान गाड़ी में मौजूद 201 कोबरा बटालियन के ड्राइवर विष्णु और आरक्षक शैलेंद्र शहीद हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरान सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम पहुंची. दोनों ही शहीद जवानों के शव को मौके से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.