CG BREAKING : Brijmohan Agrawal ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कैबिनेट की बैठक के बाद लिया बड़ा फैसला…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T174055.651.jpg)
Brijmohan Agarwal resigns: प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफ़ा सौंपा है. हाल ही में बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से भी इस्तीफा दिया था. बृजमोहन अग्रवाल जल्द ही सांसद पद की शपथ लेंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T174055.651-1-1024x576.jpg)
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल हाल ही में रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए हैं और विधायक भी थे. संविधान के अनुच्छेद 101 के खंड 2 में स्पष्ट उल्लेख है कि भारत के दो सदनों के लिए चुने जाने पर एक सदन से इस्तीफा देना होगा. “समसामयिक सदस्यता प्रतिषेध नियम 1950” के अनुसार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस बारे में फैसला लेने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है. इसी के तहत आज बृजमोहन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.