CG BIG BREAKING: सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर ऑफिस को किया आग के हवाले, देखें VIDEO…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-10T171731.230.jpg)
बलौदाबाजार. जिले में सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत का घेराव कर पथराव किया. वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी हुई.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-10T172153.928-1024x576.jpg)
दरअसल, गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़ने पर तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है. लेकिन आक्रोशित समाज के लोगों का कहना है कि जिन्हें जेल भेजा गया वे असली अपराधी नहीं है. इसलिए प्रदेश भर से सतनामी समाज के लोगों ने दशहरा मैदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-10T171941.318-1024x578.jpg)
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है. यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है. जहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई थी. इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया था. इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है.
देखें वीडियो-