UGC NET paper leak मामले में जांच करने पहुंची CBI पर हमला, ग्रामीणों ने गाड़ियों के शीशे भी तोड़े, यहां का है मामला

पटना. यूजीसी नेट पेपर लीक (UGC NET paper leak) मामले की जांच करने पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पर हमले की खबर सामने आई है. जहां नवादा पहुंचे दल पर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने टीम पर हमला किया है. इस दौरान लोगों ने जांच अधिकारियों के गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उनके साथ जमकर मारपीट करने की जानकारी भी सामने आई है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रजौली पुलिस ने अधिकारियों को बचाया. फिलहाल पुलिस ने 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम रजौली थाना के कसियाडीह गांव पहुंची थी. यहां ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली बताकर उनके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें : ‘मोदी… के आगे बेबस हैं’: NEET PG परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी का करारा हमला, बोले- Modi सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए…
बताया जा रहा है कि सीबीआई की जांच टीम में चार अधिकारियों के साथ पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल भी थीं. फिलहाल मामले में कसियाडीह गांव के 8 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.