‘कितना नीचे गिरेगी भाजपा ?’ सरकारी गेस्ट हाउस के केयर टेकर ने महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद को टॉयलेट यूज करने से रोका, नेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद को टॉयलेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिली. आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर सरकारी गेस्ट हाऊस के केयर टेकर ने उन्हें शौचालय जाने से रोक दिया.

मामला बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन का है. जहां महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा और राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम को केयर टेकर ने शौचालय जाने से रोक दिया. सरकारी गेस्ट हाउस छत्तीसगढ़ भवन के केयर राजेंद्र यादव ने दोनों नेत्रियों के लिए रूम नहीं खोला.
इसका विरोध करने पर केयर टेकर ने खुद को छोटा कर्मचारी बताया. साथ ही एसडीएम के आदेश का पालन करने का हवाला दिया. इसे लेकर महिला नेत्री अल्का लांबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि- आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की घृणित और महिला विरोधी मानसिकता का और उदाहरण सामने आया.
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन के सरकारी गेस्ट हाउस में मुझे और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और एक आदिवासी राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम को आचार संहिता का हवाला देते हुए शौचालय का इस्तमाल करने से रोका गया. अंततः हमें सरकारी गेस्ट हाउस के बजाय बाहर किसी अन्य जगह पर जाना पड़ा.

नेत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की भाजपा सरकार बताए कि चुनाव आयोग के किस नियम के तहत महिलाओं द्वारा शौचालय का इस्तमाल करना आचार संहिता का उल्लंघन है? चुनावी राजनीति के फेर में और कितना नीचे गिरेगी भाजपा?