![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-10T132140.042.jpg)
दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को चुनाव होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
बता दें कि 10 जुलाई को होने वाले चुनाव में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-10T132140.042-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें : हैवानियत की ‘पाठशाला’: School Principal ने नाबालिग छात्रा का किया Rape, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीट
मानिकतला
राणाघाट साउथ
बागदा
रायगंज
बिहार की 1 विधानसभा सीट
रुपौली
तमिलनाडु की 1 विधानसभा सीट
विक्रावंदी
हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें
देहरा
हमीरपुर
नालागढ़
उत्तराखंड की 2 सीटें
बद्रीनाथ
मंगलौर
पंजाब की 1 सीट
जालंधर वेस्ट