Chhattisgarh
CG ACCIDENT : NH-130 में बारातियों से भरी बस पलटी, 13 घायल, तीन की हालत गंभीर
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-7-3.jpg)
तखतपुर. नेशनल हाइवे 130 बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग के जोरापारा में सड़क हादसा हो गया. जिसमें बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में कुल 40 लोग सवार थे. हादसे में 13 बारातियों को चोट आई. इनमें से तीन बाराती की हालत गंभीर गंभीर बताई जा रही है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-7-3-1024x576.jpg)
घटना बीती रात 2 बजे की बताई जा रही है. बाराती बिलासपुर से नवागढ़ जा रहे थे. घटना के बाद घायल बारातियों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ड्राइवर कंडेक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं.