Oben Rorr Electric Bike : ये कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-67.jpg)
ओबेन इलेक्ट्रिक ने Oben Rorr के नाम से एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. उत्तर भारत में कंपनी ने अपना पहला शोरूम भी खोल दिया है. जो दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित है. ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से अपनी इकलौती Electric Bike Oben Rorr पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये रखी है. लेकिन कुछ खास लोगों को ही इस बाइक को 1.10 लाख रुपये की कीमत पर मिल सकती है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-67-1024x576.jpg)
Oben Rorr को पिछले साल लॉन्च किया गया था. ये इलेक्ट्रिक बाइक स्थाई मैग्नेटिक मोटर से लैस आती है, जो 8kW का पीक आउटपुट निकालने में सक्षम है. इसका पीक टॉर्क 62Nm है. इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है. इन सब की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावा अनुसार, 3.0 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक Eco, City और Havoc नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है, जिनमें स्पीड क्रमश: 50km/h, 70km/h और 100km/h तक सीमित रहती है, लेकिन इसका रेंज में भी फर्क पड़ता है. तीनों मोड में क्रमश: 150km, 120km और 100km की रेंज मिलती है.
इसे भी पढ़ें : Fiat की चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) एसयूवी का लुक आउट, ग्लोबल मार्केट में जल्द आएगी Grande Panda
कंपनी का दावा है कि यह पैक 15A पावर सॉकेट की मदद से मात्र दो घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है. इलेक्ट्रिक बाइक की सिंगल चार्ज IDC रेंज 187 Km बताई गई है. इसके साथ Oben Electric ने एक कंपेटिबल ऐप भी डेवलप किया है, जिसके साथ पेयर करने पर ऐप इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित कई अहम जानकारियां दिखाएगा और कंट्रोल कर सकेगा. इसके जरिए यूजर अपनी बाइक को GPS की मदद से ढूंढ़ सकता है और डायग्नोज कर सकता है. इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन (Geo-Fencing), डाइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) सपोर्ट भी शामिल है.
ये लोग उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
कंपनी के मुताबिक नए शोरूम पर ही बाइक को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ऐसे में सिर्फ दिल्ली और एनसीआर के पहले 100 ग्राहकों को ही कंपनी की ओर से यह ऑफर दिया जाएगा.