CrimeNational

CM साहब ! तो ये है सुशासन… थाने में घुसकर दबंगों ने पुलिस को पीटा, कब लगेगी दहशतगर्दों पर लगाम…

CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ दबंगों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए थाने में घुसकर कानून के रखवालों की ही पिटाई कर दी. इतना ही बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पिटाई के बाद पुलिस वालों को वर्दी तक उतरवा देने की धमकी भी दी. इसके बाद से लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे हैं. लोग तो ये भी कह रहे हैं कि जब पुलिस वाले अपनी रक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो लोगों की रक्षा क्या ही करेंगे.

इसे भी पढ़ें- काम कराना है तो घूस लगेगी ? SDM समेत 4 लोग 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए रिश्वतखोरी का पूरा खेल…

बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है. यहां ग्राम सुनहरा में देर रात आरोपियों ने गांव के ही राजदीप और उसकी मां के साथ गाली गलौच की थी और मारपीट की कोशिश की थी. इसके बाद फरियादी पन्ना कोतवाली में FIR कराने पहुंचे, लेकिन इस बात की भनक विवाद करने वाले आरोपी सुरेंद्र प्रसाद और जितेंद्र को लग गई और वह फरियादियों को धमकाने के लिए थाने पहुंच गए और थाने के अंदर ही फरियादियों के साथ गाली-गलौज करने लगे.

इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरक्षकों ने जब आरोपी युवकों को ऐसा करने से रोका, तो युवकों ने आरक्षकों पर ही हमला कर दिया. घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवकों को काबू में किया और फिर इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि गिरफ्तारी के बावजूद वह पुलिसकर्मियों को धमकाते रहे और कहा कि तुम लोगों की वर्दी उतरवा देंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button