![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-03T154715.919.jpg)
Theft at Girlfriend House: मोहब्बत में लोग चांद-तारे तोड़ लाने, सात सुमंदर पार तक कर देने की कसमें खाते हैं. लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है. यहां बॉयफ्रेंड ने पैसों की तंगी की वजह से अपनी ही गर्लफ्रेंड के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया तो उसके बाद आशिक ने जो किया वह किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है.
इसे भी पढ़ें- ‘सारे कपड़े उतारो और फिर’… महिला को पहले दी लिफ्ट, फिर रात भर गाड़ी में किया Rape, जानिए ‘योगी राज’ में दरिंदगी की खौफनाक वारदात…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-03T154715.919-1-1024x576.jpg)
बता दें कि पूरा मामला उत्तरप्रदेश के आगरा का है. जहां एक लड़की के बॉयफ्रेंड ने अपने गर्लफ्रेंड से पैसे उधार मांगे. जिसके बाद लड़की ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस दौरान लड़की के घर वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. जहां लड़की घर पर अकेली थी. लड़के ने लड़की से मिलने की बात कही, जिसके बाद लड़की ने मना कर दिया, लेकिन उसके बाद भी आशिक नहीं माना और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंच गया.
इस दौरान आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात कर अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया और पैसे मांगे. जब लड़की ने पैसे देने से मना कर दिया तो अपने साथ रखे कोल्डड्रिंक को उसको पिला दिया. जिसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड बेहोश हो गई और आशिक ने आलमापी से लाखों के गहने पार कर दिए. घटना के बाद युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से गहने वापस मांगा तो उसने एक हार लौटा दिया. हालांकि, बाकी गहने देने से इंकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.