![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-48-1-1.jpg)
CRIME NEWS: अक्सर मारपीट की घटना देखने को सुनने को मिलती रहती है. जिसका वीडियो भी कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक लड़का और लड़की लड़ाई करते हुए देखे गए हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़का एक के बाद एक कई थप्पड़ लड़की को मारता है.
बता दें कि पूरा मामला नोएडा की एक यूनिवर्सिटी कैंपस का है. जहां लड़के और लड़की के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़का, लड़की को थप्पड़ मार रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-48-1-3-1024x576.jpg)
पुलिस के अनुसार घटना की शिकायत किसी ने अबतक थाने में दर्ज नहीं कराई है. हालांकि यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी और पीड़िता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
वीडियो सेक्टर 125 स्तिथ एक निजी यूनिवर्सिटी का है. कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया. बताया जा रहा है कि यह कपल फाइट है. लड़के ने एक के बाद एक कई थप्पड़ लड़की को मारे. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मामले से सख्ती से निपटा जाएगा.