CrimeNational

जिस्मफरोशी का काला धंधाः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 युवती का पुलिस ने किया रेस्क्यू

CRIME NEWS: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने छापेमारी करके भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 8 युवतियों का रेस्क्यू किया है. पुलिस ने स्पा मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूरा मामला पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिंजेवाड़ी इलाके में ब्रीथ स्पा में अचानक छापेमारी की. जहां मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चल रह था. कुल 6 स्पा सेंटरों के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मानव तस्करी विभाग के पुलिस का कहना है कि ब्रीथ स्पा नाम के स्पा सेंटर में युवतियों से देह व्यापार कराए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. साथ ही कुछ स्पा मालिकों को भी हिरासत में लिया और उसने पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को तलाश की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button