Chhattisgarh

CG में मौत के फंदे पर झूली दो जिंदगी : भाजयुमो नेता ने पत्नी संग की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर. डिंडो पुलिस चौकी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी जहर खाकर खुदकुशी कर ली है.
बताया जा रहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी ने अपने घर में ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. जहर खाने के बाद पत्नी की मौत घर में ही हो गई थी. वहीं राकेश ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

पूरे मामले में पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुराख या कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों के मुताबिक राकेश अंबिकापुर में रहकर काम करता था. मंगलवार को वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव आया हुआ था. इसी बीच दोनों ने घर में आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें : शहनाई बजने से पहले छा गया मातम : बच्चों की होने वाली थी शादी, लेकिन इससे पहले कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने खा लिया जहर

डिंडो पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. मौके से कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है. परिजनों से पूछताछ चल रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button