‘BJP डरी हुई है, इस बार काशी में लड़ाई चौकस और चौचक होगी’, कांग्रेस नेता अजय राय का बीजेपी पर तीखा प्रहार
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-7-1.jpg)
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सर्गमियां तेज हो चुकी हैं. पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. कोई भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो रहा तो कोई कांग्रेस से भाजपा में. इन सबके बीच सियासी गलियारों में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. जिस पर अब अजय राय ने ब्रेक लगा दिया है. इतना ही नहीं पाला बदलने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा भाजपा डरी हुई है. इस बार काशी में लड़ाई चौकस और चौचक होगी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-7-2-1024x576.jpg)
उन्होंने अपने X हैंडल से एक वीडियो जारी कर कांग्रेस छोड़ने की खबरों को अफवाह बताया है. वीडियो के जरिए उन्होंने कहा, ‘हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे. कांग्रेस ने जो प्यार और सम्मान दिया है, उसका हम कर्ज नहीं उतार सकते. उसको हम भूल नहीं सकते. मैं फिर कहूंगा कि भाजपा के लोग भ्रम में न रहें. इस बार काशी में लड़ाई चौकस और चौचक होगी. भाजपा इससे परेशान हो गई है और डरी हुई है. इसीलिए बीजेपी की तरफ से मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है, झूठ प्रचारित किए जा रहे, षड्यंत्र रचा जा रहा.’
बता दें कि, इस बार यूपी में कांग्रेस और अखिलेश यादव की पार्टी साथ में चुनाव लड़ रही है. एक बार फिर कांग्रेस ने पीएम मोदी के सामने वाराणसी से अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. 2014 और 2019 में भी अजय राय ने पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों बार उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.