सारी हदें पार : तीन साल तक किया दुष्कर्म, फिर कश्मीर ले जाकर वहां भी बनाया हवस का शिकार, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, 2 लाख रुपये भी वसूले

बिलासपुर. न्यायधानी में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर लगातार उससे शारीरिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने मोबाइल पर वीडियो बना लिया. जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की और पैसे भी वसूले. मामले की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, कोरबा जिले के हरदी बाजार की रहने वाली युवती बिलासपुर के गुरूकृपा कॉलेज में डी. फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है. दो साल पहले वो मंगला चौक स्थित एक हॉस्पिटल में काम कर रही थी और अपने दोस्त के रूम में रहती थी. इसी दौरान उसेकी अल्ताफ खान नाम के युवक से जान पहचान हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. युवक ने अच्छी जॉब दिलाने की बात कही. दोनों साथ घूमने फिरने लगे. जुलाई 2021 में अल्ताफ युवती के मंगला चौक स्थित रूम में आया. जहां उसने युवती को शादी झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
लड़की से वसूले 2 लाख रुपये
पीड़िता ने बताया कि युवक उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. 2021 से 2023 तक वह तारबाहर चौक स्थित KGN होटल में बिना आईडी दिखाये कमरा नंबर 102 को बुक किया था. जहां कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान अल्ताफ ने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने धमकी देकर युवती से दो लाख रुपये फोन पे के माध्यम से ले लिया.
कश्मीर में किया अप्राकृतिक कृत्य
आरोपी युवक उसे 2 मई 2023 में आखिरी बार घूमने चलने की बात कहकर कश्मीर ले गया. जहां एक होटल में उसने युवती से दबाव पूर्वक आप्राकृतिक कृत्य किया. मना करने पर मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वहां से 11 दिन बाद वापस आने के बाद रूम में आकर और होटल में ले जाकर युवती के साथ फिर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर 5 मार्च 2024 के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया.
आत्महत्या की कोशिश
परेशान युवती ने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन उसकी सहेलियों ने उसे बचाया और समझाइश दी. जिसके बाद उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अल्ताफ खान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.