Chhattisgarh

Modi Cabinet 3.0 : भाजपा ने फिर चौंकाया, दिग्गज सांसदों की दावेदारी को किया किनारे, बिलासपुर लोकसभा को पहली बार केंद्र में मिला मौका, केंद्रीय मंत्रिमंडल का अंग बने तोखन साहू

Union Minister of State Tokhan Sahu. रविवार को मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet 3.0) ने शपथ ले ली है. मोदी कैबिनेट में कुल 72 मंत्री हैं. जिसमें कैबिनेट, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामिल हैं. इन्हीं 72 मंत्रियों में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले को प्रतिनिधित्व मिला है. बिलासपुर लोकसभा (Bilaspur Lok Sabha) सांसद तोखन साहू (Tokhan Sahu) को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है. रविवार को राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राज्य मंत्री (Union Minister of State) पद की शपथ दिलाई.

ये पहला मौका है जब बिलासपुर लोकसभा से कोई नेता केंद्र में बैठा है. पहली बार बिलासपुर को इतना बड़ा प्रतिनिधत्व मिला है. जाहिर है पूरे बिलासपुर लोकसभआ के लिए ये खुशी की बात है. विशेषकर लोरमी क्षेत्र के लिए. जहां से तोखन साहू आते हैं. राज्य गठन के बाद से केंद्र सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाने वालों में तोखन साहू सातवें सांसद बन चुके हैं. इनसे पहले दिलीप सिंह जूदेव, रमेश बैस, डॉ. रमन सिंह, चरणदास महंत, विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : PM Modi Oath Ceremony: ‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की’…, Narendra Modi ने तीसरी PM पद की ली शपथ…

मोद मंत्रिमंडल का गणित

  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई टीम में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
  • कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है. 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक जिसमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं.
  • 11 एनडीए सहयोगी मंत्री भी साथ.
  • 43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 केंद्र सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
  • कई पूर्व सीएम, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

भाजपा ने फिर चौंकाया

तोखन साहू किसान परिवार से आते हैं. मंत्रिमंडल गठन की अटकलों के बीच रविवार को सुबह से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को भी पहले ही दौर में प्रतिनिधित्व मिलेगा. लेकिन भाजपा ने दिग्गज सांसदों की दावेदारी को किनारे करते हुए पहली बार के सांसद बने तोखन साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल का अंग बनाकर एक बार फिर सबको चौका दिया.

इसे भी पढ़ें : अरे बाबा ! ऐसा जुगाड़… अंडरवियर में छिपाकर ले आए 5 करोड़ से अधिक का सोना, जानिए फिर कैसे फैल हो गया मास्टरप्लान…

बिलासपुर के चहुंमुखी विकास को लेकर लोग आशान्वित

तोखन साहू के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से पूरे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. साथ ही लोग अब चौतरफा विकास को लेकर भी आशान्वित हैं. अब बिलासपुर को वो सब कुछ मिलेगा जो मिलना रह गया है. हो सकता है तोखन साहू के केंद्र में शामिल होने के बाद बिलसपुर लोकसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम गढ़े. इन सबके बीच सबसे ज्यादा जिस पर लोगों का ध्यान जा रहा है कि वो है बिलासपुर में स्थित चकरभाठा एयरपोर्ट. जैसे की तोखन साहू ने शपथ ली लोगों के मन में यही आया कि अब बिलासपुर एयरपोर्ट का और भी ज्यादा विस्तार होगा और भी सुविधाएं मिलेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button