
Former CM BS Yediyurappa: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Former CM BS Yediyurappa) मुश्किलें बढ़ गई है. बेंगलुरु की एक कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. येदियुरप्पा के खिलाफ ये वारंट यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी POCSO केस के तहत जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये क्या देखना पड़ रहा है’: बुजुर्ग ने नाबालिग बच्चे के साथ कई बार किया कुकर्म, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सामने आकर जवाब दिया था और सभी आरोपों को खारिज किया था. 81 साल के हो चुके येदियुरप्पा ने कहा था कि वह इन आरोपों के मामले में कानूनी तरीके से लड़ेंगे. उन्होंने अदालत से प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया है.
जानिए क्या था मामला
दरअसल, कुछ महीने पहले ही एक 17 वर्षीय एक लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि इस साल दो फरवरी को येदियुरप्पा ने अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मुकदमा दर्ज किया था.