NationalTechnology

Google का तगड़ा झटका : 10 से ज्यादा ऐप को प्ले स्टोर से किया बाहर, कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये एप्लीकेशंस ?

दस से ज्यादा कंपनियों ने गूगल ने तगड़ा झटका दिया है. Google ने अपनी ऐप बिलिंग नीति का पालन नहीं करने वाली 10 से ज्यादा भारतीय कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ये कार्रवाई उन कंपनियों के खिलाफ की जा रही है जो विस्तारित अवधि के लिए ऐप बिलिंग नीति के अनुपालन यानी कंप्लायंस का विकल्प नहीं चुन रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक गूगल ने भारत मैट्रिमोनी, शादी.कॉम, नौकरी.कॉम, 99-एकर्स.कॉम, ऑल्ट, स्टेज, अहा, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, कुकू एफएम और FRND जैसी कंपनियों के ऐप्स को गूगल प्ले से हटा दिया है. गूगल ने कहा- डेवलपर्स के पास तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा का समय था.

इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन हफ्ते भी शामिल हैं. इसके बावजूद कंपनियों ने तैयारी नहीं की. सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी, 2024 को भारत मैट्रिमोनी जैसी इंटरनेट कंपनियों को Google के Play Store से हटाने से बचाने के लिए अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. अब इस मामले में 19 मार्च को अगली सुनवाई होनी है.

Show More

Related Articles

Back to top button