बलौदाबाजार हिंसा : पूर्व सीएम ने कहा- अब तक की सबसे बड़ी हिंसा, राष्ट्रपति और राज्यपाल को लेना चाहिए संज्ञान, ताम्रध्वज बोले- गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

रायपुर. बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है. दोनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी हिंसा की घटना हुई है. सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल दिख रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है. सरकार से कानून व्यवस्था संभल ही नहीं रही है.

बघेल ने कहा कि गृहमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए. राज्यपाल और राष्ट्रपति को मामले में संज्ञान लेना चाहिए. समाज के लोग आक्रोशित थे उन्हें शांत क्यों नहीं कराया गया. सरकार की ओर से अब लीपापोती की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘कोई अपराधी नहीं बचेगा’: बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में 200 उपद्रवियों की गिरफ्तारी, 7 FIR दर्ज
विफल नजर आ रही सरकार- ताम्रध्वज साहू
वहीं ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना (बलौदाबाजार हिंसा) के समय भाजपा के लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. साथ ही अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो का नारा लग रहा था. भाजपा की सरकार 6 महीने में विफल नजर आ रही है. प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. अपराध बढ़ा है. आत्महत्या, नक्सली मूमेंट बढ़ा है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा सरकार में कानून पर नियंत्रण नहीं है. बलौदाबाजार घटना की जांच होनी चाहिए.