NationalPolitics

रिजल्ट का काउंटडाउनः Lok Sabha Elections के नतीजे से पहले चुनाव आयोग पहुंचा INDIA गठबंधन, EVM और पोस्टल बैलेट…

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस अब चंद घंटे ही रह गए हैं. कुछ ही घंटों बाद ये साफ हो जाएगा कि भाजपा फिर दिल्ली की कुर्सी में काबिज होगी या फिर कांग्रेस अपने 10 साल के सियासी वनवास को खत्म कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी. हालांकि, काउंटिंग से पहले इंडिया गठबंधन के कुछ नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. जहां नेताओं ने ईवीएम, बैलेट पेपर और काउटिंग नियमों को लेकर अपनी बात रखी.

चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने बताया, आयोग से हमने कहा कि नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं. मतगणना की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो. मशीन से जो डेटा आए उसे कंफर्म किया जाए. येचुरी ने कहा कि ईवीएम को जब सील किया जाता है तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं, काउंटिंग के दौरान उसे रीकंफर्म किया जाए.

वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं. पोस्टल बैलेट चुनाव के परिणाम को बदल देती है, चुनाव आयोग का प्रावधान है की पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी. हमारा भी यह कहना है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो, लेकिन पोस्टल बैलेट का परिणाम पहले घोषित हो उसके बाद ईवीएम का रिजल्ट आना चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button