Chhattisgarh
सावधान ! MP और CG में कुदरत बरपाएगा कहर… अगले 24 घंटे चलेगी तेज आंधी और होगी ओलावृष्टि ! इन चीजों का रखें खास ध्यान, नहीं तो…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-11-1.jpg)
रायपुर. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और विदर्भ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग लोगों को से सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही बचने के उपाय भी बताए हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-1-914x1024.png)
सुझाए गए उपाय-
घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें.
कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों से न टिकें.
बिजली के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें.
पानी के निकायों से तुरंत बाहर निकलें.
बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-12-1-532x1024.jpg)