इतनी भयानक मौत : बांग्लादेशी सांसद की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, हनीट्रैप से जुड़े तार, हत्या के बाद कसाई ने उतारी खाल, फिर शव के कर डाले टुकड़े
कोलकाता. बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मर्डर के तार हनीट्रैप से जाकर जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनीट्रैप में फंसाकर बांग्लादेश से सांसद को कोलकाता लाने वाली महिला को बांग्लादेश में हिरासत में लिया गया है. महिला ने ही सांसद को कोलकाता बुलाया था. जहां सांसद को भयंकर मौत दी गई.
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम शिलांती रहमान है. जो सांसद की हत्याकांड के आरोपी अख्तरुज्जमां की प्रेमिका है. अख्तरुज्जमां बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है. इस हत्याकांड की जांच सीआईडी कर रही है. जांच की कड़ी में सीआईडी ने एक कसाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या से दो महीने पहले ही कसाई जिहाद हवलदार अख्तरुज्जमां के बुलाने पर मुंबई से कोलकाता आया था.
पहले खाल निकाली, फिर मांस और हड्डी के किए टुकड़े
कसाई ने बताया कि आरोपियों ने पहले सांसद की हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंक दिया था. उसने पुलिस को बताया कि अख्तरुज्जमां के कहने पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने मिलकर सबसे पहले सांसद अनवारुल अजीम का गला घोंटा. इसके बाद सांसद के पूरे शरीर की खाल उतारी गई और सारा मांस निकाला गया. आखिर में पहचान मिटाने के लिए मांस और हड्डियों के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे.