बजाज चेतक का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

बजाज ने अपने रेट्रो डिजाइन के चेतक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. इसके रंग इसका खास आकर्षण हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा प्रीफर कर रहे हैं. लेकिन डिजाइन और तकनीक में अच्छे अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर आमतौर पर पेट्रोल स्कूटरों से महंगे पड़ते हैं. इसी के चलते बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया और सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है

डिजाइन के मामले में ये अपनी रेंज के दूसरे मॉडल के जैसा ही नजर आता है. इसे भी कंपनी ने मॉडर्न-रेट्रो लुक दिया है. यह छह घंटे में चार्ज हो जाता है. इसका कर्ब वेट 134 किलोग्राम है, जो किसी के भी संभालने में आसान रहेगा. आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें : Oben Rorr Electric Bike : ये कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
स्कूटर में बीएलडीसी टाइप मोटर दी गई है. इसमें टेकपैक भी ले सकते हैं, जो हिल होल्ड, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स देता है.
इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 1 लाख रुपये तक है. जबकि चेतक अर्बन की शुरुआती कीमत ही 1.23 लाख और चेतक प्रीमियम की कीमत 1.47 लाख रुपये है. इसकी डिजाइन में सबसे खास इसके रंगों के विकल्प हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अजूर ब्लू कलर ऑप्शन मिल जाएगा.