National

कहीं देखा है ऐसा मोदी भक्त ? तीसरी बार पीएम बनें इसके लिए मां काली को काटकर चढ़ा दी अपनी उंगली, फिर खून से लिखा संदेश

बीते कुछ सालों में पीएम मोदी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ये लोकप्रियता अब दिवानगी में बदल गई है. वो भी ऐसी कि कभी कोई अपनी शादी के कार्ड पर मोदी की तस्वीर छपवाता है, तो कोई 400 पार का नारा अपने कार्ड पर छपवाता है. इसी बीच कर्नाटक से दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शख्स ने मोदी के लिए अपनी उंगली ही काट ली. इतना ही नहीं उंगली काटने के बाद उसने एक संदेश भी लिखा.

दरअसल, कारवार शहर के सोनारवाड़ा में रहने वाले अरुण वर्णेकर नाम के एक शख्स ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना के लिए अपनी उंगली ही काट ली. उसने जीत की प्रार्थना करते हुए मां काली को अपने हाथ की उंगली काटकर चढ़ा दी. इसके बाद शख्स ने अपने घर की दीवार पर खून से लिखा कि मां काली मोदी बाबा की रक्षा करना, मोदी बाबा तीसरी बार पीएम बनेंगे, मोदी बाबा सबसे महान.

‘मोदी बाबा भारत माता के पुजारी, मैं मोदी बाबा का पुजारी’

अरुण की दिवानगी यहीं तक सिमित नहीं है. उसने अपने घर में पीएम मोदी की मंदिर भी बना रखा है. उसमें अरुण ने एक बोर्ड भी लगाया है. जिस पर लिखा हुआ है- ‘मोदी बाबा भारत माता के पुजारी, मैं मोदी बाबा का पुजारी’. बाकायदा रोज उसकी पूजा भी करता है. समय-समय पर विशेष पूजा का आयोजन भी करता है. अरुण को पीएम मोदी के कट्टर समर्थक के तौर पर जाना जाता है.

नरेंद्र मोदी का फिर से पीएम बनना जरुरी- अरुण

वर्नेकर ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी जब से सत्ता में आए हैं चीन और पाकिस्तान के साथ होने वाली समस्याएं खत्म हो गई. जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अब स्थिति पहले जैसी नहीं है. स्थिति शांतिपूण हो चुकी है. देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से पीएम बनना बहुत जरूरी है.

मंदिर में मोदी-योगी की तस्वीर

अरुण मोदी के अलावा योगी के भी फैन हैं. उन्होंने अपने पूजा रूम में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई हुई है. वे रोजाना उसकी पूजा भी करते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button