National

Andhra Pradesh-Odisha Assembly Result 2024 : रुझानों में दोनों राज्य की मौजूदा सरकार को खतरा ! ओडिशा में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त, देखिए आंकड़े

Andhra Pradesh-Odisha Assembly Elections 2024. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के साथ ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना की जा रही है. रुझानों की बात करें तो ओडिशा में बड़े बदलाव के साथ बीजेपी ऐतिहासिक बढ़त बना रही है. वहीं आंध्रप्रदेश की मौजूदा सरकार के लिए खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है. यहां पर तेलगू देशम पार्टी (TDP) काफी आगे चल रही है.

ओडिशा की बात करें तो यहां जो रुझान अब तक सामने आए हैं उसके अनुसार यहां नवीन पटनायक की सरकार जाती दिख रही है. क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) 75 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को 57 सीटों पर बढ़त मिली है. कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) 1 सीट पर आगे चल रही है.

इसे भी पढ़ें : LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 : रुझानों में NDA को बढ़त, INDIA 97 सीटों पर आगे, जानिए पीएम मोदी समेत बड़े चेहरों की स्थिति

आंध्र में टीडीपी को बढ़त

आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां सत्ताधारी जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी (YSRCP) रुझानों में पिछड़ती दिख रही है. ये महज 17 सीटों पर ही आगे चल रही है. वहीं चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी तेलगू देशम पार्टी (TDP) 131 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. जनसेना पार्टी ने यहां 20 सीटों पर बढ़त बनाई. वहीं कांग्रेस केवल 7 सीटों पर ही लीड पर है.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा का पलड़ा भारी, जानिए कौन कहां से चल रहा आगे…

आंध्र और ओडिशा का हाल

बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों के साथ एकतरफा जीत दर्ज की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है. वहीं, ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल (मार्च 2000) से लगातार मुख्यमंत्री हैं. ओडिशा में भाजपा ने फिलहाल किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है.

Show More

Related Articles

Back to top button