National

Amul Milk Price Hike : आज से महंगा हुआ दूध, अब एक पैकेट के पीछे देने होंगे इतने रुपये

Amul Milk Price Hike. देश में लोकसभा चुनाव अभी खत्म हुए ही हैं, जिसके बाद अब महंगाई कि मार पड़ने लगी है. पहले टोल टैक्स और अब दूध. एक तरफ सरकार ने जहां टोल टैक्स (toll tax) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं अब दूध विक्रेता कंपनी ने भी अपना भाव बढ़ा दिया है. दूध (milk) की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का ऐलान किया है (Amul Milk Price Hike).

कंपनी की रेट लिस्ट के मुताबिक अब अमूल गोल्ड के एक लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपये ज्यादा यानी 66 रुपये देने होंगे. 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि MRP में 3-4% की बढ़ोतरी होगी. जो औसत फूड इंफ्लेशन से बहुत कम है. वहीं 500 ml अमूल दूध (भैंस) 36 रुपये, 500 ml अमूल गोल्ड दूध 33 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा 500 ml अमूल शक्ति दूध का दाम 30 रुपये हो गया है. कंपनी का कहना है कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए ये बढ़ोतरी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : LPG cylinder price reduced : एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत आज से ही लागू, जानिए कितनी हुई कटौती

अब इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतें बढ़ा सकती हैं. GCMMF का कहना है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमत बढ़ाई गई है. यूनियन के सदस्यों ने पिछले एक साल में किसानों के मूल्य में भी करीब 6-8% की वृद्धि की है. पॉलिसी के तहत अमूल दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाले भुगतान के हर रुपये में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को देता है.

Show More

Related Articles

Back to top button