सावधान ! CG में आने वाला है आंधी-तूफान, होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी…

रायपुर. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी पारा 45 के पार पहुंच चुका है. लेकिन, अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून के आने की संभावना है. मानसून के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है.
बता दें कि राजधानी रायपुर में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. राजधानी में रविवार को हल्के बादल छाए रहे. शनिवार को रात में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को रायपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, और कांकेर जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के अलावा सुकमा, बीजापुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, और बिलासपुर जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया कि इस दौरान कई जगहों पर आसमान से बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.