ChhattisgarhNational

खुशखबरी : जगदलपुर के बाद अब बिलासपुर से हैदराबाद के लिए भी होगी फ्लाइट, इन महानगरों के लिए भी मिलेगी हवाई सेवा

बिलासुपर. शहर के चकरभाठा एयरपोर्ट से पूर्व में शुरु की गई लगभग सभी हवाई सेवाएं बंद हैं. लेकिन अब अलायंस एयर के समर शेड्यूल में विस्तार की घोषणा की है. हालही में कंपनी ने दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर और जगदलपुर के लिए फ्लाइट शुरु करने की घोषणा की है. इस संबंध में दो-तीन दिन पहले ही कंपनी ने रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है.

वहीं अब अलायंस एयर ने बिलासपुर से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरु करने की घोषणा की है. इसके साथ ही दिल्ली-कलकत्ता-प्रयागराज-जबलपुर के लिए हवाई सेवा दोबारा शुरु हो जाएगी. साथ ही कंपनी जगजलपुर और हौदराबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरु करेगी.

अब बिलासपुर से सातों दिन मिलेगी फ्लाइट

बता दें कि दो-तीन पहले आए रिवाइज्ट शेड्यूल के मुताबिक एलाइंस एयर कंपनी ने प्रयागराज, जबलपुर के साथ बिलासपुर- जगदलपुर के बीच नई हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब हफ्ते के सातों दिन बिलासपुर से हवाई सेवा मिलेगी. जिसमें यात्री दिल्ली, कलकत्ता, प्रयागराज, जबलपुर, हैदराबाद, जगदलपुर तक हवाई यात्रा कर सकेंगे.

कलकत्ता के लिए तीन दिन मिलेगी फ्लाइट

वर्तमान में हफ्ते में सिर्फ दो दिन मंगलवार और गुरूवार को दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट उपलब्ध है. अब रिवाइज्ड शेड्यूल जारी होने के बाद मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बिलासपुर से कलकत्ता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी. साथ ही अब बिलासपुर से जगदलपुर और हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट मिलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button