Entertainment

ऐक्ट्रेस पूजा भट्ट ने मुनव्वर फारुकी को किया सपोर्ट, जानिए क्या कहा …

बिग बॉस शो जल्द ही खत्म होने वाला है. यह शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस शो में कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बाते हुई हैं. शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन मुनव्वर को शो के बाहर काफी सपोर्ट मिल रहा है. अब ऐक्ट्रेस पूजा भट्ट भी मुनव्वर को सपोर्ट करती दिख रही हैं

मीडिया से बातचीत में पूजा भट्ट ने कहा कि मुनव्वर की इमेज बनाई गई है. देखो दुनिया का काम है बात करना और हमारा काम है उसे भूलना. इस प्लेटफॉर्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं इस घर में करीब 8 हफ्ते रही हूं. मैं एक चीज तो अच्छे से जानती हूं कि ये प्लेटफॉर्म हमें छोटा नहीं बनाता बल्कि हम अपनी हरकतों से छोटे या बड़े होते हैं. मुझे लगता है कि मुनव्वर को भी लाइसेंस मिलना चाहिए. उनकी पर्सनल लाइफ पहले से ही मजाक बन चुकी है. उसे अब राहत दे दो. 

पूजा भट्ट ने बताया कि वो शो में मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करने आईं है. लेकिन अरुण महाशेट्टी उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने मुनव्वर की पर्सनल लाइफ शो में डिसक्स होने पर भी अपना रिएक्शन दिया. 

बिग बॉस 17 को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं. शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है.

Show More

Related Articles

Back to top button