Entertainment

Hina Khan ने कर ली शादी ! वीडियो में मांग में सिंदूर लगाए फैंस के साथ शेयर की सच्चाई …

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. वो छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में काफी पॉपुलर हो गई थीं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार निभाने के कारण आज भी वो कई घरों में इसी नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने वीडियो शेयर किया है.

शेयर किए गए वीडियो में हिना खान (Hina Khan) मांग में सिंदूर लगाए कंबल में लिपटी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इसी लुक में ईद की शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी को लग रहा है कि एक्ट्रेस ने शादी कर लिया है. लेकिन, बता दें कि एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है. उन्होंने खुद ईद की मुबारकबाद देने के बाद अपने इस सवाल से पर्दा उठाया है.

एक्ट्रेस वीडियो में कह रही है कि उन्होंने शादी नहीं की है. ये लुक उनके नए शूट का हिस्सा है, जिसमें वो शादीशुदा महिला के किरदार में हैं. हिना खान (Hina Khan) कहती हैं कि ‘हे… ईद मुबारक, मेरी आवाज चली गई है. मेरी तबियत थोड़ी सी ख़राब है. मैं आप सभी को ईद की दिली मुबारकबाद देना चाहती हूं और मेरी शादी नहीं हुई है, ये मेरा गेटअप है, इसलिए मैंने खुद को छिपाया है.’ इसके बाद एक्ट्रेस थोड़ा मस्ती करते भी नज़र आती हैं. वो वीडियो में कई बार ईद की मुबारकबाद देती हैं.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने मुनव्वर फारूकी के साथ म्यूजिक वीडियो किया था. इससे पहले भी वो फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम करती नजर आती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button