Chhattisgarh

शराब घोटाला : एक्शन में ACB और EOW, टीम ने पप्पू बंसल का बंगला किया सील

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर जांच ऐजेंसियां लगातार छापे मार रही हैं. गुरुवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण और एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने लक्ष्मीनारायण बेजल उर्फ पप्पू बंसल के दुर्ग स्थित निवास को सील कर दिया. टीम की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में इसका कारण भी बताया गया है.

नोटिस में लिखा है कि विशेष न्यायालय रायपुर द्वारा जारी सर्च वारंट की तामिल के लिए एसीबी और ईओडब्लू की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया है.

बता दें कि गुरुवार को भी शराब घोटाले मामले में टीम ने प्रदेश के कई जगहों पर रेड डाली. जिसमें पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया का ठिकाना भी शामिल है. इसके अलावा इसी मामले में कल टीम ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया. टीम ने उन्हें बिहार से अरेस्ट किया.

Show More

Related Articles

Back to top button