Entertainment

सरेआम युवक ने की Kajal Aggarwal के साथ बदतमीजी, सेल्फी लेने के बहाने पकडी कमर, एक्ट्रेस ने किया ये काम …

तेलगू, तमिल और हिन्दी सिनेमा में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) हैदराबाद में एक लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि एक्ट्रेस को भी गुस्सा आ गया. सेल्फी लेने की आड़ में शख्स ने एक्ट्रेस की कमर पकड़ने की कोशिश की.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) खड़ी हुआ हैं तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने आया. इसके बाद उसने एक्ट्रेस को टच किया और उनकी कमर पकड़ने की कोशिश की. एक्ट्रेस इससे भड़ जाती हैं और फिर उस शख्स को वहां से ले जाते हैं.

बता दें कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने साल 2022 में बेटे के जन्म के बाद काम से ब्रेक ले लिया था. हालांकि उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग पहले ही कर ली थी जो बाद में रिलीज हुईं है. अब काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) तेलुगु फिल्म सत्यभामा और तमिल फिल्म इंडियन 2 में दिखाइ देने वाली हैं.

पावरफुल किरदार

अपनी फिल्मों को लेकर हाल ही में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने एक इवेंट में कहा, ‘मैं सिनेमा की हमेशा दीवानी रही हूं और मैंने कई पावरफुल किरदार निभाए हैं. मेरी 2 बड़ी रिलीज हैं. सत्यभामा और इंडियन 2, दोनों फिल्मों में मेरे किरदार शानदार हैं और काफी एक्साइटेड हूं आप इसे देखेंगे. मैं बहुत खुश हूं.’

Show More

Related Articles

Back to top button