ChhattisgarhCrime

CG में 2 युवकों की मॉब लिंचिंग, 10-12 लड़कों ने जमकर पीटा, नदी में मिली लाश, जानिए पूरा मामला…

रायपुर. जिले के आरंग थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां ट्रक में मवेशी भरकर जा रहे 3 लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हुए हैं. तीनों युवकों की जमकर पिटाई की गई है. जिसमें से 2 युवक की लाश बरामद की गई है. घटना के बाद लोग साय सरकार के सुशासन के दावे को हवा-हवाई बता रहें हैं. लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि प्रदेश में क्राइम रेट कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- हैवानियत की काली रातः बारी-बारी से 6 आरोपियों ने 13 साल की बच्ची का किया रेप, दरिदों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 लोग ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे थे. इसी दौरान 10-12 लोगों ने उनका पीछा करके घेर लिया. इसके बाद ट्रक को रुकवाकर ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई की. जिनमें से 2 युवकों की लाश पुलिस ने महानदी से बरामद किया है. वहीं इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Narendra Modi नहीं बनेंगे PM ! नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बिगाड़ सकते हैं BJP का खेल ? ऐसे बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार…

मामले को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों युवकों ने मारपीट के खौफ से महानदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. हालांकि, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button