7 June Rashifal : इस राशि के जातक कोर्ट कचहरी के मामलों में बरतें सतर्कता, कठोर वाणी का प्रयोग करने से बचें ये लोग
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/राशिफल-1.jpg)
7 June Rashifal. मेष- आज कार्य क्षेत्र के संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न ले. किसी नवीन योजना आदि पर खर्च होने की संभावना है. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें.
वृषभ- आज आपको सुस्ती एवं आलस्य से बचना होगा. चुस्ती फुर्ती के साथ अपने कार्य पर पूरे मनोयोग से ध्यान देना होगा. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. किसी लंबी यात्रा या विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
मिथुन- परिवार में कठोर वाणी का प्रयोग न करें. कार्य क्षेत्र में सरकारी विभाग द्वारा विघ्न उत्पन्न हो सकता है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कड़े परिश्रम के बावजूद अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. उद्योग धंधे में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें.
कर्क- आज कार्यक्षेत्र में नई मित्र बनेंगे. नौकरी में वाहन सुख बढ़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. व्यापार में अपनी योजना को विरोधियों को पता न चलने दें.
सिंह- आज बंधन मुक्त होंगे. कारावास से छूट जाएंगे. किसी पुराने से छुटकारा मिलेगा. दलाली दबंगई खेलकूद से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. नाना नानी, दादा दादी आदि से धन मिलेगा.
कन्या- आज संतान के दायत्व की पूर्ति होगी. किसी अभिन्न मित्र से मुलाकात होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल की सराहना होगी. आपके आपकी बौद्धिक कौशल को देख सभी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी.
तुला- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा . पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे .
वृश्चिक- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. पढ़ाई में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. कोर्ट कचहरी की मामलों में सतर्कता बरते. राजनीति में अपेक्षित जन सहयोग न मिलने से आपका मन खिन्न रहेगा.
धनु- व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में सलंग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. राजनीति में उच्च पद या जिम्मेदारी मिल सकती है.
मकर- आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ व्यवहार करने से नई आशा की किरण जागेगी. और अपने ऊपर अत्यधिक भरोसा रखें. इधर-उधर की बातों में ना उलझे. विरोधियों के साथ सावधानी पूर्वक व्यवहार करें.
कुंभ- आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियो की व्यक्तिगत समस्याएं बढ़ सकती है. नौकरी में अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान दें. व्यवसाय के क्षेत्र में लगे लोगों को व्यापार में लाभ की अच्छी संभावना है. आपके साहसिक कार्य की कार्य क्षेत्र में चर्चा होगी.
मीन- कार्य क्षेत्र में चली आ रही विभिन्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. नौकरी में अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है.