Chhattisgarh

CG में बारिश का अलर्ट, अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, गरज चमक की संभावना

रायपुर. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद और नारायणपुर के अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

विभाग ने शुक्रवार को भी एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और गरज चमक की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें : Monsoon Update : आगे बढ़ रहा मानसून, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों समेत इन राज्यों में प्री-मानसून बारिश शुरु, इन प्रांतों में अभी गर्मी से राहत नहीं

तापमान की बात करें तो विभाग के मुताबिक डोंगरगढ़ में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है. वहीं सबसे कम तापमान नारायणपुर में 22 .8 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button