![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-06T152555.063.jpg)
दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. शपथ ग्रहण की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. अब पीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की जगह 9 जून को हो सकता है. यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण की डेट में बदलाव करने का कारण शुभ मुहुर्त बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘Narendra Modi को हट जाना चाहिए’… BJP के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनाई खरी-खोटी, इस्तीफे को लेकर कह दी बड़ी बात…
बता दें कि 6 जून को पीएम आवास में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में 10 से ज्यादा दलों के नेता शामिल हुए थे. इनमें जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो मौजूद थे. इसके साथ ही आरएलडी के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) नेता अनुप्रिया पटेल और हम नेता जीतन राम मांझी शामिल थे. जहां सभी दलों ने मोदी को एनडीए का नेता चुना था.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-06T152555.063-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें- 293 नहीं… 303! NDA को मिला 10 का दम, सांसदों की संख्या पहुंची 303, ऐसे हुआ खेला
एनडीए को मिली 292 सीटों
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है.
इसे भी पढ़ें- फंस गए MODI ! Nitish Kumar, नायडू, मांझी और चिराग बिगाड़ेंगे BJP का खेल, INDIA की बनेगी सरकार ?
सहयोगी दलों की बड़ी डिमांड
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों के साथ स्पीकर का पद मांगा. जेडीयू ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालय मांगे हैं. जयंत ने कहा है कि चुनाव से पहले हमें मंत्री पद देने का वादा किया गया था.
इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी मंत्री पद चाहती हैं. 7 जून को सुबह 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. इसके बाद 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.