Sports

T-20 World Cup 2024: Rohit Sharma के आगे MS Dhoni फेल, इस बड़े रिकार्ड को हिटमैन ने कर लिया अपने नाम…

T-20 World Cup 2024: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया.जहां टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक रिकार्ड अपने नाम करते हुए एमएस धोनी को पछाड़ दिया है. इसी के साथ रोहित ने एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बता दें कि एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्हें 42 मैचों में जीत मिली थी. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 55 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 43 मैच जीते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा इस लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं. वह एक जीत के साथ भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए हैं. इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने मैच नहीं जीते हैं.

धोनी को पछाड़कर रोहित निकले आगे

78 मैचों में 45 जीत – बाबर आजम (पाकिस्तान)
56 मैचों में 44 जीत – ब्रायन मसाबा (युगांडा)
71 मैचों में 44 जीत – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
55 मैचों में 43 जीत – रोहित शर्मा (भारत)
52 मैचों में 42 जीत – असगर अफगान (अफगानिस्तान)
72 मैचों में 42 जीत – एमएस धोनी (भारत)
76 मैचों में 41 जीत – एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Show More

Related Articles

Back to top button