![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-05T150645.218.jpg)
Narendra Modi Resigned: नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.
एनडीए गठबंधन को बहुमत
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं, जिसमें 240 सीटें अकेले भाजपा की है. वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं, जिसमें कांग्रेस को 99 सीटें मिली है. बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है, जो कि एनडीए के पास मौजूद है.
बता दें कि परिणाम सामने आने के बाद राष्ट्रपति भवन में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
MODI ने क्या कहा
चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी ने लोगों का आभार जताते हुए सरकार बनाने के भी संकेत दिए थे. उन्होंने X पर प्रतिक्रिया (PM Modi Reaction After Result) देते हुए लिखा है कि ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’