NationalPolitics

Narendra Modi नहीं बनेंगे PM ! नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बिगाड़ सकते हैं BJP का खेल ? ऐसे बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार…

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ रहे हैं. लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि, एनडीए ने बहुमत के जादुई आंकड़ें को पार कर लिया है. लेकिन भाजपा के सामने इंडिया गठबंधन सकंट बनकर खड़ा हो गया. माना जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भाजपा का साथ छोड़ देते हैं तो भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी. इतना ही कायस ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगर ये दोनों नेता इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाते हैं तो इंडिया गठबंधन भी सरकार बना सकती है. हालांकि, उसके लिए कई सियासी समीकरण बिठाने पड़ सकते हैं.

बता दें कि ताजा रुझानों में एनडीए को 296 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने का मौका चूकती नजर आ रही है. अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टियों के रुख पर निर्भर है. नीतीश और नायडू के रुख से ही सरकार तय होनी है. नीतीश की अगुवाई वाले जनता दल (यूनाइटेड) को 14 और नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को 16 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. ये दोनों दल भी एनडीए में हैं.

Lok Sabha Elections Result 2024: PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन 10 हॉट सीटों पर टिकी है सबकी नजर, जानिए कौन कितने वोटों से चल रहा आगे…

अब एनडीए को मिल रही 295 में से इन दोनों की पार्टियों को मिल रही 30 सीटें घटा दें तो सत्ताधारी गठबंधन की टैली 265 सीट पर आ जाती है जो बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े से सात कम है. नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी नीतीश कुमार और नायडू के रुख पर ही निर्भर करेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button