![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T090827.647.jpg)
Lok Sabha elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा कि कौन सत्ता पक्ष की ओर और कौन विपक्ष की ओर बैठेगा. ऐसे में कुछ ही घंटों में पिक्चर साफ हो जाएगी कि इंडिया गठबंधन 10 साल के वनवास को खत्म कर सत्ता में राज करेगा या तीसरी बार फिर से मोदी सरकार दिल्ली में राज करेगी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T090827.647-1-1024x576.jpg)
बता दें कि रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 185 सीटों पर आगे है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. कुल 463 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
नागपुर में पोस्टल बैंलेट मतगणना में बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, इंदौर, खजुराहो, गुना, रतलाम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है. राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा उमीदवार पुरषोत्तम रूपाला 16 हजार मतों से आगे. जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. ओडिशा की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अमरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के भरत सूतरिया पहले राउंड के बाद आगे चल रहे हैं.