Arunachal Pradesh Sikkim Assembly Election Result 2024 : अरुणाचल में भाजपा की वापसी, सिक्किम में SKM ने 32 में 31 सीट पर दर्ज की एकतरफा जीत

Arunachal Pradesh Sikkim Assembly Election Result 2024. लोकसभा के नतीजे आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बंपर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां 46 सीटों पर कब्जा किया है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी ने 46 सीट अपने पाले में कर ली है. एनपीपी को 5 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा है. अन्य को 8 सीटें मिली हैं.

सिक्किम (Sikkim) की बात करें तो यहां की क्षेत्रीय पार्टी सिक्किम क्रांति मोर्चा (SKM) की आंधी में दूसरी पार्टियां साफ हो गई हैं. पार्टी ने यहां 32 में से 31 सीट हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की है. सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीटें हैं. यानी जीत के लिए किसी भी पार्टी को 17 सीटों की जरुरत है. वर्तमान में यहां सिक्क्म क्रांति मोर्चा (SKM) की सरकार है. इसके अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF), कांग्रेस और भाजपा प्रमुख पार्टियां हैं.
बता दें कि अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके थे. सरकार बनाने के लिए 31 सीटें चाहिए थी. जिसमें बीजेपी ने 46 सीटें हासिल कर ली हैं. राज्य में भाजपा, कांग्रेस, जनता दल-यूनाइटेड (JD-U), पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रमुख पार्टियां है. PPA और भाजपा गठबंधन में हैं.
इन्हें मिली निर्विरोध विजय
- मुक्तो सीट से पेमा खांडू
- जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
- ताली सीट से जिक्को ताके
- तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
- बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
- ईटानगर सीट से तेची कासो
- सागली सीट से रातू तेकची
- हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
- चोउखोम सीट से चौना मीन
- रोइंग सीट से मुच्चू मीठी