BREAKING : IED की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

बीजापुर. तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास एक ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को जानकारी दी कि चुटवाई का रहने वाला माड़वी नंदा शौच के लिए गया था. इस दौरान वो सड़क किनारे लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया.

जानकारी के मुताबिक आईईडी (IED) के फटने से उसके दाएं पैर में गंभीर चोट आ गई है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है. युवक को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : उफ ये गर्मी ! CG में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जताई संभावना
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों कि खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बीते करीब 4 महीनो में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों की मारा है. वहीं कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बीते दिनों भी जवानों ने माओवादियों को मार गिराया है. इसी कड़ी में डीजीआर (DGR) और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 16 नक्सलियों को गिरफ्तार (16 Naxalites arrested) किया था.