Technology

अपने पुराने फोन को फोल्डेबल फोन से बदलना चाहते हैं ? भारत में जल्द आ रहा है Honor Magic V2, जानिए कितना है स्टोरेज, कैसा है कैमरा

अगर आप का स्मार्टफोन पुराना हो चुका है, या बार-बार हैंग हो रहा है, या फिर बैटरी जवाब दे रही है और आप इस नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं ? क्या आप अपने नॉर्मल स्मार्टफोन को फोल्डेबल स्मार्टफोन से बदलना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. HTech जल्द ही भारत में नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने अपने इस डिवाइस को Honor Magic V2 नाम दिया है.

HTech के मुताबिक भारत जल्द ही Honor Magic lineup आ रही है. इस सीरीज में लेटेस्ट Fold Phone भी शामिल है. इसका नाम Honor Magic V2 foldable है. इस सीरीज में Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR भी शामिल हैं. जो Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करते हैं.

कैमर और बैटरी

Honor Magi V2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50+50+20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. Honor Magic V2 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

स्टोरेज

दोनों ही फोन्स के डिस्प्ले में OLED डिस्प्ले मिलेगा. Honor Magic V2 में यूजर्स को 6.43 इंच का कवर डिस्प्ले और इनर डिस्प्ले 7.92 इंच का मिलेगा. Honor Magic V2 में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button