National

एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, युवक और 2 बच्चों की मौत

Road Accident: एक भीषण सड़क हादसे में हंसता खेलता परिवार एक झटके में तबाह हो गया. सड़के हादसे में पिता और बच्चों की जान चली गई. हादसे में सिर्फ पत्नी की जान बच पाई. जिसको गंभीर चोटें आई है. घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.

बता दें कि पूरी घटना बिजनौर के मुरादाबाद रोड पर घटी है. जहां एक परिवार बाइक से मुरादाबाद अपने बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे. जिसके बाद पति, पत्नी और 2 बच्चे बाइक से मुरादाबाद से मीरापुर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर बाइक सवार परिवार को ठोकर मारी दी. हादसा इतना भय़ानक था कि पति और 2 बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतक सब्बू गांव गांव में जाकर कपड़े बेचने का काम करता था. इस हादसे में केवल बच्चों की मां ही जिंदा बच पाई है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button