![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-26T175743.886.jpg)
CRIME NEWS: एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 46 साल के शख्स ने 15 साल के किशोर को डरा-धमकाकर उसके साथ गंदा काम किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके साथ कई बार गलत काम किया. इससे परेशान नाबालिग ने जो कदम उठाया उसे जानकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए.
बता दें कि पूरा मामला उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक 46 वर्षीय युवक हवस की भूख में इतना अंधा हो चुका था कि उसने डरा धमाककर एक लड़के साथ गंदा काम किया. इतना ही जब भी मौका लगता तब-तब उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाता और उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देता था. जिससे लड़का तंग आ चुका था.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-26T175743.886-1-1024x576.jpg)
एक दिन फिर युवक ने उसे धमकी देकर अपने पास बुलाया. इस दौरान लड़के ने युवक की गर्दन को धारदार हथियार से काटकर फरार हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान आसपास का सीसीटीवी खंगालने के बाद लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपनी आपबीती पुलिस को बताई कि युवक उसके साथ आए दिन गंदा काम करता था, इसलिए उसकी हत्या की है. वहीं पुलिस का भी कहना कि, जिसकी हत्या लड़के ने की है उसने उसके साथ 2 महीने से संबंध बना रहा था.