NationalPolitics

‘तीसरी बार PM नहीं बनेंगे Modi’: 2014 में आए थे तो कहा था कि अच्छे दिन लाऊंगा, हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा, Asaduddin Owaisi ने साधा निशाना…

Asaduddin Owaisi attack on PM Modi: बिहार के रोहतास में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा पीएम मोदी बार-बार मुसलमानों का अपमान करते हैं. वे तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

बता दें कि ओवैसी प्रियंका चौधरी के समर्थन के रैली करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. उन्होंने इस दौरान कहा, मेरा वादा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. इतना ही नहीं ओवैसी ने पीएम मोदी पर मुसलमानों के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं. वह बार-बार यह कहकर समुदाय का अपमान कर रहे हैं कि मुसलमान ‘मंगलसूत्र’ पर हाथ रखना चाहते हैं. ओवैसी ने कहा कि एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों और उनके मंगलसूत्रों की रक्षा करेगा.

आगे ओवैसी ने कहा, अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो किसी की समस्या नहीं सुनी जाएगी. युवा नौकरी की बात करेगा तो राम मंदिर पर ताला लगाने का मुद्दा खड़ा करेंगे. ओवैसी ने कहा कि 2014 में जब आए थे तो कहा था कि अच्छे दिन लेकर आऊंगा. फिर कहा था सबके खाते में 15 लाख भेजूंगा. फिर कहा था हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा. 2014 चला गया. 2019 शुरू हुआ तो मोदी ने कहा था कि ‘मैं आपकी चौकीदार हूं’, चुनाव हो गया को कहा था ‘मैं आपका सेवक हूं’. 2024 में कह रहे हैं कि ‘मैं बायोलॉजिकली पैदा नहीं हुआ हूं. भगवान ने मुझे एक खास उद्देश्य के लिए भेजा है.

Show More

Related Articles

Back to top button