![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T144900.621.jpg)
Child Murdered: कहते है मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई योद्धा नहीं होता. मां अपने बच्चे के लिए जिंदगी तक कुर्बान कर देने की ताकत रखती है. लेकिन यहां मां ही अपने बच्चे के लिए काल बन गई. महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर 15 महीने के बच्चे की मौत की साजिश रची और फिर उसके बॉयफ्रेंड ने बच्चे की हत्या कर लाश को गटर में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों ने जुगत भी लगाई, लेकिन क्रिमिनल कितना भी शातिर हो पुलिस से बच पाना मुश्किल है.
बता दें कि पूरा मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. जहां एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने आशिक के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी, जिसका एक 15 महीने का बच्चा भी था. दोनों ने मिलकर बच्चे के हत्या की साजिश रची और फिर बॉयफ्रेंड राजेश ने बच्चे की हत्या कर दी. इसके दोनों ने पुलिस से बचने के लिए बच्चे की अपहरण होने की शिकायत लिखवाई. जिसके बाद पुलिस को जांच में हैरान कर देने वाली जानकारी मिली.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T144900.621-1024x576.jpg)
जांच में पुलिस को पता चला कि महिला के आशिक ने ही हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल ली. इस दौरान बच्चे की मां और उसके आशिक ने बताया कि, महिला ने पति को छोड़ दिया था और उसके बाद उसका अफेयर उसके अंकल से हो गया.
इस दौरान महिला के अंकल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद पंचायत बैठी और फैसला सुनाया गया कि महिला का अंकल उससे शादी करेगा, लेकिन महिला का इस बीच राजेश नामक शख्स पर दिल हार बैठी और उसके साथ फरार हो गई. आगे आरोपी महिला ने बताया कि राजेश को पहले से बच्चा होना पसंद नहीं था, इसलिए दोनों ने प्लान कर बच्चे की हत्या कर दी.